Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Jan, 2025 12:03 AM
पावरकॉम के जे.ई. सहित अन्य कर्मचारियों की कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर चोटें लगाने का मामला सामने आया है।
अमृतसर (रमन): पावरकॉम के जे.ई. सहित अन्य कर्मचारियों की कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर चोटें लगाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार फेयर लैंड कॉलोनी, फतेहगढ़ चूड़िया रोड में वर्ष 2022 के खराब मीटर को बदलने के लिए कुलदीप शर्मा जे.ई. के नेतृत्व में एरिया वाइज उप मंडल अधिकारी सब-डिवीजन गोपाल नगर, मजीठा रोड द्वारा लगाई ड्यूटी अनुसार मीटर बदलने के लिए स्टाफ सहित विभाग के हिदायतों के अनुसार स्मार्ट मीटर बदलने के लिए पहुंचे, जब मीटर बदलने लगे तो उपभोक्ता ने अपने 2 लड़कों व एक अन्य रिश्तेदार को बुलाकर पहले तो लाइनमैन कुलवंत सिंह के साथ मारपीट की, जब जे.ई. कुलदीप शर्मा बीच बचाव के लिए गए तो उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई।
इस संबंधी चौकी फैजपुरा में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसे सिविल अस्पताल में डाक्टरी के लिए भेजा गया है। जे.ई. कुलदीप शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था, जब इसकी जानकारी गोपाल नगर कार्यालय को हुई तो सभी एकत्रित होकर सिविल अस्पताल पहुंचे। इंजी. एक्सियन मनोहर सिंह पूर्व मंडल भी पहुंचे, जिन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। कर्मचारियों में काफी रोष पाया जा रहा है।