Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Mar, 2025 12:09 AM

शहर में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन ये कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देने में सफल हो ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला न्यू जवाहर नगर में सामने आया है, जहां पर चोरों ने एक एक्सपोर्टर के घर को निशाना बनाया है तथा लाखों का माल उड़ा रफू चक्कर हो गए हैं।
जालंधर : शहर में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन ये कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देने में सफल हो ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला न्यू जवाहर नगर में सामने आया है, जहां पर चोरों ने एक एक्सपोर्टर के घर को निशाना बनाया है तथा लाखों का माल उड़ा रफू चक्कर हो गए हैं। चोर घर से करीब 60 हजार रुपए कैश एवं 6 हजार रुपए अमरीकी डॉलर चुरा ले गए। मामले को लेकर थाना 6 की पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी है। घटना की फुटेज कैमरों में कैद हो चुकी है।
इस बारे जानकारी देते कपिल ने बताया कि उनका अस्पतालों में फर्नीचर सप्लाई एवं गैरेज टूल्स एक्सपोर्ट करने का कारोबार है। उनका सारा परिवार अमरीका रहता है। वह सुबह जम्मू के लिए निकले थे, उनके घर पर करीब 4 सालों से पति-पत्नी बच्चों सहित कोठी में केयरटेकर के रूप में रहते हैं। जब वह रात को घर पर आए तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है। जब चैक किया तो पता चला कि अलमारी के ताले टूटे हुए हैं और कमरे में सारा सामान अस्त-व्यस्त हुआ है। वहीं घटना की छानबीन कर रहे एस.एच.ओ. भूषण कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, सी.सी.टी.वी. फुटेज को भी कब्जे में ले लिया गया है तथा बहुत जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।