Edited By Vatika,Updated: 14 Sep, 2023 12:52 PM

इस घटना से पूरा शहर दहशत में है।
जालंधर (सोनू): जालंधर में बड़ी लूट की खबर सामने आ रही है। मामला राजनगर का है, जहां बाबा के भेष में आया लुटेरा बुजुर्ग दंपती को झांसे में लेकर करीब 14 लाख के गहने लेकर फरार हो गया। इस घटना से पूरा शहर दहशत में है।
जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग दंपती हरभजन सिंह और उनकी पत्नी मनजीत कौर बैंक में पैसे निकलवाने के लिए गए हुए थे, वहां से बाहर निकलते ही लुटेरे उनके पीछे लग गए । इस दौरान बाबा के भेष में आया लुटेरा घर के रोग-दोष खत्म करने का कहने लगा। उसकी बातों में आकर बुजुर्ग दंपति ने उसे घर में आने दिया, लुटेरे के साथ एक महिला भी थी जो बाबा का गुणगान कर रही थी। घर में घुसते ही ढोंगी बाबा ने वहां पर झाड़ फूंक करनी शुरू कर दी।

बातों-बातों में उसने एक सफेद पोटली खोली और कहा कि इसमें सारे गहने डाल दो, जिसे वहां यहां बैठे-बैठे डबल कर देगा। बुजुर्ग दंपत्ति ने सोचा कि वह यहां बैठे ही करेगा तो उन्होंने अपनी बहू के सारे गहने बाबा की सफेद पोटली में डाल दिए। इसके बाद ढोंगी ने झाड़ फूंक के दौरान पोटली बदल दी। इसके तुरंत बाद लुटेरा बाबा घर से बाहर निकला, जिसने तुंरत अपना भेष बदला फिर अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। घर वालों ने जब पोटली खोली तो उसमें सिर्फ फूल-पत्तियां और घास फूस निकली, जिसे देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में तुरंत उन्होंने पुलिस थाना बावा बस्ती खेल में शिकायत दर्ज करवाई है।