Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Dec, 2025 12:52 AM

जालंधर शहर में बिजली कट लगने की सूचना है। 11 दिसम्बर को 66 के.वी. फोकल प्वाइंट बिजली घर से चलते 11 के.वी. आऊट गोइंग फीडर, बाबा मोहन दास नगर फीडर की सप्लाई मुरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
जालंधर (पुनीत): जालंधर शहर में बिजली कट लगने की सूचना है। 11 दिसम्बर को 66 के.वी. फोकल प्वाइंट बिजली घर से चलते 11 के.वी. आऊट गोइंग फीडर, बाबा मोहन दास नगर फीडर की सप्लाई मुरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
फीडर की सप्लाई बंद होने के कराण वीनस वैली, बाबा मोहन दास नगर, अमृत विहार, न्यू अमृत विहार, त्रिलोक एवेन्यू, खंडाला फार्म, बाबा ईशर दास कालोनी, बसंत कुंज, सराभा नगर, तूर एन्क्लेव फेज-3 व गांव सलेमपुर मुसलमाना सहित आसपास के एरिया की सप्लाई प्रभावित होगी