Edited By Vatika,Updated: 20 May, 2024 08:49 AM

जालंधर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है।
जालंधरः जालंधर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, घास मंडी के पास 14 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा साई कालोनी से एक्टिवा पर स्कूल जा रहा था। इसी बीच पास से गुजर रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर कुचल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मौके पर बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची थाना 5 की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।