Edited By Vatika,Updated: 18 Aug, 2025 04:23 PM

यह कार्रवाई लोगों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर और...
जालंधरः जालंधर में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं आज जालंधर के ढानकिया मोहल्ले में भारी पुलिस फोर्स के साथ कमिश्नर धनप्रीत कौर मौके पर पहुंची। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर, एडीसीपी-1 सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है।
इस इलाके में पहले भी कई बार पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा चुका है। इस दौरान कुछ तस्करों के खिलाफ पहले पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा चुकी है। जिसके बाद आज पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों की लिस्ट जारी की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने संदिग्ध घरों की तालाशी ली। इस दौरान इलाका निवासियों में भारी पुलिस फोर्स को देखकर हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आज 10 अलग-अलग संदिग्ध जगहों पर तालाशी ली जा रही है।
इसी के तहत आज ज्वाइंट सीपी, एडीसीपी-1 के साथ मिलकर आज कुछ घरों की तालाशी ली गई। आज अलग-अलग जगहों में घरों की ली गई तालाशी के दौरान पुलिस ने 4 एफआईआर दर्ज की है। इस दौरान कुछ नशा भी बरामद हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अली मोहल्ला, कैंट सहित कई जगहों पर आज कार्रवाई की जा रही है। सीपी ने कहा कि यह कार्रवाई लोगों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर और पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध इलाकों में तस्करों के खिलाफ की गई है।