Edited By Kamini,Updated: 20 Sep, 2024 06:22 PM
पन शर्मा ने कहा कि मानवता के खिलाफ इस अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो, कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।
जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को तस्करों से जब्त की गई लगभग 55 किलोग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में ड्रग्स का निपटान किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नशे के खिलाफ वित्तीय युद्ध के दौरान पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 52ए के तहत मामला प्रॉपर्टी को ड्रग डिस्पोजल कमेटी नष्ट कर देती है। स्वपन शर्मा ने कहा कि ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने बीड़ गांव में ड्रग प्रॉपर्टी को नष्ट कर दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि आज नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 54 किलो 962 ग्राम हेरोइन, 5 किलो भुक्की और 180 नशीली गोलियां शामिल हैं। जिले से नशाखोरी को खत्म करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इस घिनौने अपराध विरुद्ध फोर्स द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। स्वपन शर्मा ने कहा कि मानवता के खिलाफ इस अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो, कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एक तरफ नशे की सप्लाई रोकने और दूसरी तरफ इसे जड़ से खत्म करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य जोर जालंधर को इस अभिशाप से मुक्ति सुनिश्चित करने पर है और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और इस संकट को खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, स्वपन शर्मा ने नशे के खिलाफ वित्तीय युद्ध में आम लोगों से पूर्ण समर्थन और सहयोग मांगा और कहा कि जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने का मिशन उनके समर्थन के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here