Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 May, 2025 08:53 PM

शहर में अर्बन एस्टेट फेस 1 पर रेलवे फाटक के बंद होने से इलाका वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आज उस समय फाटक पर हंगामा हो गया, जब एक डैडबाडी लेकर जा रहे लोगों को वहां पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जालंधर : शहर में अर्बन एस्टेट फेस 1 पर रेलवे फाटक के बंद होने से इलाका वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आज उस समय फाटक पर हंगामा हो गया, जब एक डैडबाडी लेकर जा रहे लोगों को वहां पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बड़ी मुश्किल से वहां से शव को निकाला, वहीं प्रशासन पर भी जमकर भड़ास निकाली। लोगों ने कहा है कि आखिर प्रशासन बताए कि वे शव को श्मशानघाट कैसे लेकर जाएं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि उक्त फाटक के बंद होने से इलाके के लोग दूसरे इलाकों से कट गए हैं। इतना ही नहीं फाटक बंद होने से उनका कारोबार बिल्कुल ठप्प होकर रह गया है तथा फाटक के दोनों तरफ स्थित स्कूलों के संपर्क भी टूट गए हैं और वहां से स्कूली बसों का निकलना भी बंद हो गया है, जिस कारण बच्चों के अभिभावकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान गुस्से में आए लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उक्त क्रासिंग पर काम चल रहा है, जिस कारण वहां से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद है, जिसके चलते इलाकावासी खासे परेशानी हैं।
लोगों का कहना है कि आज ही नहीं, उन्हें हर रोज ऐसी किसी न किसी तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। लोगों का कहना है कि इस क्रासिंग के दूसरी तरफ 200 साल पुराना श्मशानघाट है, लेकिन रेलवे के इस कदम से वहां पर शव को पहुंचाना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि उक्त फाटक के बंद होने से स्कूलों के संपर्क आपस में बंद हो गया है, स्कूली बसों का आना-जाना भी बंद हो गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रेलवे की तरफ से इस क्रासिंग का काम चल रहा है, जिस कारण वहां के इलाका वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।