Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Jul, 2025 12:24 AM

देहात की पुलिस चौकी किशनगढ़ के गांव नौगज्जा मे गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। सूचना मिली कि किसान के डेरे में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की गुरुवार रात को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों ने हथियारों से बेरहमी से जख्मी कर दिया।
किशनगढ़ ( माही) : देहात की पुलिस चौकी किशनगढ़ के गांव नौगज्जा मे गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। सूचना मिली कि किसान के डेरे में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की गुरुवार रात को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों ने हथियारों से बेरहमी से जख्मी कर दिया।
जानकारी देते हुए गांव नौगज्जा निवासी किसान मनमोहन सिंह नागरा ने बताया कि उनका डेरा गांव के बाहर है। वहां पर प्रवासी मजदूर दिनेश कुमार पुत्र संत राम मौर्य निवासी यूपी हाल निवासी नौगज्जा रह रहा है। वह पिछले पांच-छह वर्षों से उनके साथ खेतीबाड़ी का काम कर रहा है। गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह खाना खा रहा था कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग उसके डेरे पर आए, जिनके पास धारदार हथियार थे। प्रवासी मजदूर दिनेश कुमार, जो अपने कमरे में बैठकर खाना खा रहा था, उन लोगों ने बिना कुछ कहे उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उसके चेहरे, पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों पर बड़े-बड़े घाव हो गए और वे उसे घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। उनके जाने के बाद, दिनेश कुमार ने मनमोहन सिंह को फ़ोन किया और वे उसे जालंधर के एक अस्पताल ले गए और इसकी सूचना किशनगढ़ पुलिस चौकी को दी गई। इलाज के दौरान प्रवासी मज़दूर दिनेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी देते हुए चौकी किशनगढ़ के प्रभारी बलबीर सिंह बुट्टर ने बताया कि इसके संबंध में आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है ताकि उन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों का पता चल सके। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । पीड़ित अभी बयान देने की हालत में नहीं है, उसके बयान देने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।