Edited By Kamini,Updated: 22 Feb, 2025 03:36 PM

पंजाब सरकार ने कल पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर के अलावा राज्य के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसके चलते जालंधर शहर की कमान आईपीएस अधिकारी धनप्रीत कौर को सौंपी गई है।
जालंधर : पंजाब सरकार ने कल पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर के अलावा राज्य के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसके चलते जालंधर शहर की कमान आईपीएस अधिकारी धनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जो अपने काम में तेज मानी जाती हैं। इसी के चलते जालंधर को नई पुलिस कमिश्नर मिल गई है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा ने आज पदभार संभाल लिया है। मौके पर सैनिकों ने उन्हें सलामी दी और अधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की।
बता दें कि धनप्रीत कौर इससे पहले लुधियाना रेंज में आईजी के पद पर कार्यरत थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में कमिश्नरेट की स्थापना 2009 में हुई थी। इस बीच, पुलिस कमिश्नर का पद संभालते ही धनप्रीत कौर ने अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं और उन्होंने शहर में अपराध और नशे के खिलाफ सख्त आदेश जारी किए गए।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने आज अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें नशीले पदार्थों और अपराध की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस दौरान जालंधर में लोगों के लिए चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बारे में उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे जल्द ही क्रियाशील हो जाएंगे और अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। ट्रैवल एजेंटों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
शहरवासियों का प्यार कभी नहीं भूल पाऊंगा: स्वपन शर्मा
जालंधर ग्रामीण और पुलिस कमिश्नर के तौर पर लंबे समय तक जालंधर जिले की सेवा कर चुके स्वप्न शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान कई सनसनीखेज मामलों को सुलझाया है और कई नशा तस्करों और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पंजाब सरकार के आदेशानुसार अब उन्हें फिरोजपुर जिले की कमान सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य फिरोजपुर जिले को नशा व अपराध मुक्त बनाना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जालंधर वासियों के प्यार और समर्थन को कभी नहीं भूलेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here