Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Oct, 2020 03:31 PM

अकसर देखने में आया है कि अध्यापक नवंबर और दिसंबर महीने में अपनी छुट्टियां खत्म करने के मंतव्य से ज्यादा.........
मोहाली: शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के शिक्षा कर्मचारियों की ओर से नवंबर और दिसंबर महीने में लिए जाते आकस्मिक अवकाश संबंधी कुछ हिदायतें जारी की गई हैं। शिक्षा विभाग के वक्ता के अनुसार इस संबंधी डी.पी.आई. द्वारा राज्य के समूह जिला शिक्षा अफसरों को पत्र जारी कर हिदायतें जारी की गई हैं।
अकसर देखने में आया है कि अध्यापक नवंबर और दिसंबर महीने में अपनी छुट्टियां खत्म करने के मंतव्य से ज्यादा आकस्मिक अवकाश लेते हैं, जबकि इन महीनों में जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई जरूरी होती है, वहीं स्कूल स्टाफ के ज्यादा छुट्टी पर रहने के कारण स्कूलों का प्रबंध चलाने में दिक्कतें पेश आतीं हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई का भी नुकसान होता है। इसी के मद्देनजर समूह जिला शिक्षा अफसर अपने अधीन आते स्कूलों में काम करते शिक्षा कर्मचारियों को हिदायत दें कि वह नवंबर और दिसंबर महीनों में प्रति महीना दो आकस्मिक अवकाश से अधिक छुट्टियां लेने से गुरेज करें।