Edited By Urmila,Updated: 16 Nov, 2024 03:59 PM
मोगा बरनाला रोड पर बधनी कला के पास घने कोहरे के कारण आज एक पिकअप गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई।
मोगा : मोगा बरनाला रोड पर बधनी कला के पास घने कोहरे के कारण आज एक पिकअप गाड़ी और ट्रक की टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी मोगा की ओर से एक धार्मिक स्थान से माथा टेककर बरनाला लौट रही थी, जब वह बधनी कला के पास पहुंची तो धुंध के कारण पिकअप गाड़ी के चालक ने आगे जा रहे ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। इस हादसे में शरणजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि लड़की रीत की मौत हो गई।
इस हादसे का पता चलते ही मृतक बच्ची के पिता जगतार सिंह और मृतक की दादी राज कौर अपने रिश्तेदारों के साथ सिविल अस्पताल मोगा पहुंचे। परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बहू शरणजीत कौर का रेंकू नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण घर में झगड़ा रहता था। शरणजीत कौर जो अपने पति जगतार सिंह के साथ गुस्से गिले होकर दोनों बच्चों को लेकर 6 महीने से अपने मायके गांव चली गई थी।
उन्होंने बताया कि कल शरणजीत कौर अपने परिवार को बिना बताये अपने दोनों बच्चों को अपने प्रेमी रेंकू के साथ उसकी पिकअप गाड़ी में सवार होकर धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गयी थी, जहां वापिस बरनाला लौट रहे थे तो बधनी कला नजदीक भयानक हादसा हो गया जहां छोटी बच्ची रीत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि शरणजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। उक्त परिवार ने शरणजीत कौर और उसके प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी बेटी की जान उनकी वजह से गई है।
उधर, अस्पताल में इलाज करा रही शरणजीत कौर की मां परमजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी अपने पति से नाराज होकर पिछले छह महीने से उनके साथ रह रही थी, लेकिन उसका किसी रेंकू लड़के के साथ अफेयर चल रहा था जिसके कारण घर में झगड़ा हुआ। कल वह उसे बिना बताए किसी जगह माथा टेकने गई थी, वापस बरनाला लौटते समय भयानक हादसा हो गया, जिस कारण उनकी दोहती की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। शरणजीत कौर की मां ने भी कार्रवाई की मांग की।
जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि हादसे का शिकार एक परिवार अस्पताल में भर्ती है, जब उन्होंने जाकर बयान दर्ज किया तो पता चला कि इस भयानक हादसे में शरणजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा 6 वर्षीय बच्ची रीत की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर वारिसों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here