Edited By Kamini,Updated: 09 Dec, 2024 12:45 PM

मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट से जुड़ी अहम खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। हाल ही में Diljit Dosanjh ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा कॉन्सर्ट आयोजित किया। इससे ठीक एक दिन पहले बजरंग दल द्वारा इंदौर कॉन्सर्ट में मांस और शराब की बिक्री का विरोध किए जाने के बाद भी गायक का कॉन्सर्ट जारी रहा और एक शानदार परफॉर्मेंस दीं।
जानकारी के मुताबिक, कॉन्सर्ट स्थल पर शराब या मांस नहीं परोसा गया और न ही कोई ऐसी कोई हरकत देखने को मिली जिसका समाज पर नकारात्मक असर पड़े। बता दें इसके बाद कॉन्सर्ट समय पर समाप्त हो गया। वहीं इसके कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद बजरंग दल ने विरोध समाप्त कर दिया और मांग पूरी करने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया।

आपको बता दें कि शनिवार को इंदौर में Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट का बजरंग दल ने विरोध किया। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य यश बचानी ने पहले कहा था कि बजरंग दल कॉन्सर्ट के विरोध में सड़कों पर उतर सकता है और मांस और शराब परोसने के खिलाफ प्रदर्शन कर सकता है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमरेंद्र सिंह जोन 2 ने इस पर संज्ञान लिया मामले पर कहा इंदौर पुलिस कानून व्यवस्था से जुड़े मामले को गंभीरता से ले रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here