Edited By Urmila,Updated: 15 Jan, 2023 02:09 PM

किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने चौलांग टोल प्लाजा पर लगाए धरने के 32वें दिन जत्थेबंदी ने ऐलान मुताबिक आज मोर्चा खत्म कर दिया गया है।
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने चौलांग टोल प्लाजा पर लगाए धरने के 32वें दिन जत्थेबंदी ने ऐलान मुताबिक आज मोर्चा खत्म कर दिया गया है। इस दौरान किसानों के टोल से हटने के बाद टोल शुरू होने पर वाहनों की पर्ची लगनी शुरू हो गई।
प्रांतीय नेता सविंदर सिंह चुताला के दिशा निर्देश पर लगाए गए इस मोर्चे दौरान किसान नेताओं जिला प्रधान परमजीत सिंह भुल्ला और हरविंदर सिंह मसाणीयां ने किसानों की मांगों की जानकारी देते किसानों को लामबंद करते हुए कहा कि आज मोर्चा उठाए जाने के बाद मांगें मनवाने के लिए संघर्ष की नई रूप-रेखा तैयार करने के लिए प्रांतीय नेता विचार कर रहे हैं। आए वाले दिनों में 26 जनवरी को फतेह दिवस मनाते हुए जिला हेड क्वार्टर पर बड़ा इकट्ठ करने के साथ-साथ 29 जनवरी को रेल रोको आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
इस मौके किसानों के धरने में पर बचितर सिंह, बलजीत सिंह, हरजीत सिंह लील कलां, हरभजन सिंह, भजन सिंह, बलबीर सिंह, झिरमल सिंह, मंगल सिंह, कश्मीर सिंह, जसवीर सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह नट, सतनाम सिंह मधरा, सूबेदार मनोहर सिंह, मनजीत सिंह, काबल सिंह, बूटा सिंह, कश्मीर सिंह, अमरजीत सिंह, नरिंदर सिंह, बलकार सिंह, सतविंदर सिंह, बाबा करनैल सिंह, निशान सिंह, करनैल आदि मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here