पंजाब के दोपहिया वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, रहे सावधान

Edited By Vatika,Updated: 08 Jan, 2025 12:57 PM

important news for two wheeler drivers of punjab be careful

शीत लहर से ठिठुरे लोग, धुंध के कारण दृश्यता 50 मीटर रही दोपहिया वाहन चालको करना पड़ा परेशानी का सामना

पंजाब डेस्क: पंजाब के दोपहिया वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, कड़ाके की ठंड ने दोपहिया वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बदलते मौसम व पहाड़ी क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी का प्रभाव मैदानी इलाकों पर भी पड़ने लगा है। जिले में कड़ाके की ठंड ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे के कारण विजीबिल्टी बहुत कम रह गई है, जिससे वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बेहर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों को इस मौसम में अलर्ट रकने की सलाह दी है। कहा गया है कि जब तक कोई इमरजेंसी न हो, घर से बाहर न निकलें और चेहरा ढक कर रखें। 

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा। सुबह के समय न्यूनतम तापमान इन दिनों 5 डिग्री तक पहुंच गया है। सड़कों पर घने कोहरे की चादर छाय रहने के कारण वाहन चालकों को विशेष सावधानियां रखने की जरूरत है। सर्द हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। वहीं कोहरे व धुंध के कारण जिले के बाहरी क्षेत्रों के साथ-साथ शहर में भी सुबह 10 बजे तक धुंध का प्रभाव देखने को मिला।वहीं  ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे व अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए। ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट तथा दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। दूसरे ओर यह ठंड और धुंध फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है। धुंध से फसलों का फुटाव व पैदावर तेजी से होगा जिससे अच्छी पैदावार होगी। किसान महिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह व रविंदर सिंह, जसपाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद अब धुंध पड़नी शुरु हो गई। इससे फसलों को काफी फायदा मिल रहा है। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। आने वाले तीन दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने की उमीद जताई है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!