Edited By Urmila,Updated: 29 Dec, 2024 10:38 AM
नववर्ष पर दिल्ली-लुधियाना रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को 8 दिन के लिए असुविधा उठानी पड़ सकती है।
फिरोजपुर: नववर्ष पर दिल्ली-लुधियाना रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को 8 दिन के लिए असुविधा उठानी पड़ सकती है। विभाग द्वारा लुधियाना के साथ स्थित लाडोवाल स्टेशन पर किए जाने वाले आवश्यक काम के चलते 2 से 9 जनवरी तक इस रूट पर करीब 103 गाड़ियां प्रभावित होने जा रही हैं। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस दौरान 5 गाड़ियां रद्द रहेंगी, 3 शार्ट टर्मीनेट की जाएंगी, 4 को शॉर्ट ऑरीजीनेट किया जाएगा, 5 गाड़ियों के रूट परिवर्तित होंगे जबकि 37 गाड़ियों को उनके निर्धारित समय से देरी से चलाया जाएगा।
रद्द होने जा रही गाड़ियां
इस ब्लॉक के कारण पठानकोट-पुरानी दिल्ली-पठानकोट, नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली, जयनगर-अमृतसर-जयनगर, जालंधर सिटी-नई दिल्ली-जालंधर सिटी, अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर, अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर, अमृतसर-सहरसा-अमृतसर, अमृतसर-गौरखपुर-अमृतसर, जमूतवी-बाड़मेर-जमूतवी, चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़, नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली, ऋषिकेश-कटड़ा-ऋषिकेश, देहरादून-अमृतसर-देहरादून, आगरा कैंट-होशियारपुर-आगरा कैंट, कलकत्ता-अमृतसर-कलकत्ता, सियालदाह-जमूतवी-सियालदाह, दिल्ली सराय रोहेल्ला-पठानकोट-दिल्ली सराय रोहेल्ला, दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग, सूबेदारगंज-ऊधमपुर-सूबेदारगंज, लुधियाना-छहर्रटा-लुधियाना, जालंधर सिटी-अंबाला कैंट-जालंधर सिटी, लुधियाना-अंबाला कैंट-लुधियाना, धनबाद-जमूतवी-धनबाद, न्यू तिनसुखिया-अमृतसर-न्यू तिनसुखिया के मध्य चलने वालीं 54 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी।
शार्ट टर्मीनेट होने वाली गाड़ियां
न्यू दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रैस को 2 से 8 जनवरी तक लुधियाना स्टेशन के बाद, दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रैस को 4 जनवरी को अंबाला कैंट स्टेशन के बाद और सहरसा-अमृतसर एक्सप्रैस को 5 जनवरी को चंडीगढ़ स्टेशन के बाद शार्ट टर्मीनेट किया जाएगा।
शार्ट ऑरीजीनेट होने वाली गाड़ियां
अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रैस को 2 से 8 जनवरी तक लुधियाना स्टेशन से, जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रैस को 5 जनवरी को अंबाला कैंट स्टेशन से, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रैस को 6 जनवरी को चंडीगढ़ स्टेशन से और लुधियाना-लोहियां खास पैसेंजर को 2 से 8 जनवरी तक फिलौर स्टेशन से वापिस लौटाया जाएगा।
डायवर्ट होने वाले रूट
अमृतसर-अजमेर एक्सप्रैस को 2 और 7 जनवरी को जालंधर से वाया कपूरथला-फिरोजपुर के रास्ते बठिंडा की ओर निकाला जाएगा और यह गाड़ी फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा, तलवंडी भाई स्टेशनों पर नहीं जाएगी। बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रैस को 2 जनवरी को फिरोजपुर कैंट से लोहियां के रास्ते जालंधर की ओर निकाला जाएगा और यह गाड़ी मोगा,जगराओं, लुधियाना स्टेशनों पर नहीं जाएगी। अमृतसर-बीकानेर एक्सप्रैस को 3 जनवरी को जालंधर से कपूरथला के रास्ते फिरोजपुर निकाला जाएगा। धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रैस को 31 दिसंबर और 6 जनवरी को लुधियाना से मोगा के रास्ते फिरोजपुर पहुंचाया जाएगा और यह गाड़ी फिल्लोर, नूरमहल, नकोदर, मलसीयां, शाहकोट, लोहियां खास, मक्खू स्टेशनों पर नहीं जाएगी। इसी तरह फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रैस को 2 और 8 जनवरी को फिरोजपुर से सीधा मोगा के रास्ते लुधियाना निकाला जाएगा और यह गाड़ी मक्खू, लोहियां नकोदर, फिलौर रूट पर नहीं जाएगी। उक्त के अलावा 37 गाड़ियों को विभिन्न दिनों के दौरान 35 से 290 मिनट की देरी के साथ रवाना किया जाएगा या बीच रास्ते रोक कर गंत्तव्यों तक पहुंचाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here