Edited By Urmila,Updated: 05 May, 2025 02:46 PM

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जांच की जाती है।
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जांच की जाती है और 22 अप्रैल 2025 से 21 मई तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है।
यह जानकारी देते हुए डी आर एस फिरोजपुर संजय साहू ने बताया कि ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 33,439 रेलयात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए जिनसे जुर्माने के तौर पर कुल 3.32 करोड़ रूपये का राजस्व वसूला गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंगतर्गत अब तक 23 हजार से ज्यादा यात्रियों से लगभग 1.55 करोड़ का राजस्व एकत्रित किया गया है। उन्होंने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे उचित टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करें।
उन्होंने कहा कि मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जांच की जाती है। इसके फलस्वरूप अप्रैल माह में 319 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 54 हजार से अधिक रूपये वसूल किये गए। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर मंडल का टिकट चेकिंग स्टाफ रेल राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों की मदद कर सामाजिक कर्त्तव्य भी निभाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here