Edited By Kamini,Updated: 14 Feb, 2024 04:58 PM

किसान आंदोलन का असर अब बसों में सफर करने वाले यात्रियों पर भी पड़ने वाला है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
पंजाब डेस्क : किसान आंदोलन का असर अब बसों में सफर करने वाले यात्रियों पर भी पड़ने वाला है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बता दें किसानों के आंदोलन का असर पंजाब रोडवेज ऑनलाइन बुकिंग पर भी दिखने लगा है। मिली खबर के अनुसार पंजाब रोडवेज की तरफ से अम्बाला दिल्ली रूट की ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि किसानों गत दिन 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का आह्वान करने का फैसला लिया था, जिसके चलते गत दिन शंभु बार्डर पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच काफी हंगामा हुआ।
ऑनलाइन बुकिंग को बंद करने के फैसले के बाद यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसी के चलते जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल पर दिल्ली एवं हरियाणा के काउंटर भी खाली दिखाई पड़े। यात्री हरियाणा और दिल्ली की ओर यात्रा करने से बच रहे हैं। किसानों के दिल्ली चलों मार्च के चलते पंजाब ने अंबाला-दिल्ली रूट की ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here