राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर, नोट कर लें ये Dates...

Edited By Vatika,Updated: 23 Apr, 2025 03:54 PM

important news for the association of radha swami dera beas

राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर है।

पंजाब डेस्कः राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर है। दरअसल, अगले महीने मई में होने वाले बाबा जी के सत्संग को लेकर संगत बेसब्री से इंतजार कर रही है। जी हां, अब ब्यास में मई की 4 तारीख (रविवार), 11 और 18 तारीख (रविवार) को बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा सत्संग किया जाएगा।  

बता दें कि मार्च महीने में हुए बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा आयोजित सत्संग का संगत ने खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर हजूर जसदीप सिंह गिल भी मंच पर उपस्थित थे। स्वामीजी की बानी से लिए गए 'धुन सुन कर मन समझाईं' शब्दों की व्याख्या की गई तथा उपस्थित संगत को प्रेरित किया गया कि नाम शब्द की कमाई के बिना मनुष्य अपने कर्मों से मुक्त नहीं हो सकता, चाहे लाख प्रयत्न क्यों न किए जाएं। 

रेलवे ने दी बड़ी सुविधा 
उधर, रेल विभाग मई माह में डेरा राधा स्वामी ब्यास (Dera Radha Soami Beas) में होने जा रहे सत्संगों के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है। यह रेलगाड़ियां सहारनपुर और हजरत निजामुदीन स्टेशनों से चलेंगी। विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार गाड़ी संखया 04451 को हजरत निजामुदीन स्टेशन से 1 मई और 15 मई को सायं 7:40 बजे चलाया जाएगा जो नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधिर सिटी स्टेशनों से होते हुए ब्यास पहुँचेगी। ब्यास से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04452 को 4 और 18 मई को रात 8:35 बजे चलाया जाएगा जो उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन प्रात: 4 बजे हजरत निजामुदीन पहुंचेंगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04565 को सहारनपुर स्टेशन से 2, 9 और 16 मई को रात 8:50 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन प्रात: 2:15 बजे ब्यास पहुँचेंगी। वहां से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04566 को 4, 11 और 18 मई को ब्यास स्टेशन से बाद दोपहर 3 बजे रवाना किया जाएगा जो रात 8:20 बजे सहारनपुर पहुँचेंगी। इन गाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला कैंट, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

16/4

5.3

Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad are 16 for 4 with 14.3 overs left

RR 3.02
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!