Edited By Vatika,Updated: 27 May, 2021 12:14 PM

पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक 2 जून को होगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक वर्चुअल तरीके से होगी
चंडीगढ़(अश्वनी) : पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक 2 जून को होगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक वर्चुअल तरीके से होगी। हालांकि बैठक का एजैंडा अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन कोविड से जुड़े मामलों पर कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
मंत्रिमंडल की यह बैठक इसलिए भी है कि कुछ मंत्री इन दिनों मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हैं। इसका असर गत दिनों हुई बैठकों में भी दिखाई देता रहा है। खासतौर पर मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा और मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुछ समय दौरान खासे सरगर्म हैं। ऐसे में संभावना है कि मंत्रिमंडल की प्रस्तावित बैठक हंगामेदार हो सकती है।