Edited By Vatika,Updated: 15 Dec, 2022 04:06 PM

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
फिरोजपुरः रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां साली के साथ अवैध संबंधों के चलते जीजा ने 13 साल के मासूम को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार जीरा कोट इसे खां रोड स्थित एक परिवार के 13 साल के मासूम लड़के जसविंदर सिंह उर्फ जश्न पुत्र चेतर सिंह शाम के समय संदिग्ध हालत में लापता हो गया था, जिसकी लाश मिली है। इस संबंध में एक प्रैस कांफ्रैंस के दौरान एस.एस.पी. फिरोजपुर मैडम कंवरदीप कौर ने बताया कि मृतक जश्त के जीजा जसप्रीत सिंह के अपनी साली के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध बन गए थे। जिसकी भनक जश्न को लग गई थी और वह इस बात का विरोध करता था। इसी चक्कर में जीजा जसप्रीत सिंह ने जश्न को अगवा कर रस्सी से गला दबाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।