नकोदर माथा टेकने निकले पति-पत्नी संदिग्ध हालातों में लापता, एक साल पहले हुआ था विवाह

Edited By Urmila,Updated: 24 Mar, 2025 09:16 AM

husband and wife missing

नकोदर माथा टेकने के लिए गए निकले पति-पत्नी संदिग्ध हालातों में लापता हो गए हैं। उनके परिजनों ने उनकी की काफी तालाश भी की लेकिन सुराग नहीं लगा।

जालंधर : नकोदर माथा टेकने के लिए गए निकले पति-पत्नी संदिग्ध हालातों में लापता हो गए हैं। उनके परिजनों ने उनकी की काफी तालाश भी की लेकिन सुराग नहीं लगा। उनके मोबाइल भी बंद आ रहे हैं। थाना 8 की पुलिस को इस संबंधी शिकायत दी गई है। दोनों का एक साल पहले भी विवाह हुआ था।

पुलिस को दी शिकायत में बलजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी न्यू हरदयाल नगर कोटला रोड़ नजदीक लम्मा पिंड ने बताया कि उसका भाई गुरजीत सिंह और भाभी आशू शनिवार को लाडोवाली रोड पर स्थित एक बैंक में इंटरव्यू देने के लिए गए थे। दोपहर करीब एक बजे उनका फोन आया कि वह दोनों नकोदर में माथा टेकने के लिए जा रहे हैं। दोपहर 4 बजे तक भी कोई फोन नहीं आया तो पारिवारिक सदस्यों ने बलजीत सिंह के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बंद था। आशू का फोन भी बंद आने लगा।

उन्होंने नकोदर जाकर काफी समय तक उनकी तलाश की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। दोनों के रिश्तेदारों और जानकारों से भी पूछा परंतु गुरजीत और आशू का कोई सुराग नहीं लग सका। परिवार ने इस संबंधी थाना आठ की पुलिस को शिकायत दी है। अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं लग सका है। पीड़ित परिवार ने सीपी धनप्रीत कौर से गुहार लगाई है कि दोनों के मोबइल नबंरों की डिटेल और आखिरी लोकेशन निकलवाई जाएं ताकि उनका पति पत्नी दोनों का सुराग मिल सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!