Edited By Kamini,Updated: 01 May, 2025 07:38 PM

धर्मशाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला।
पंजाब डेस्क : धर्मशाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान हिमाचल-पंजाब के ड्राइवर-कंडक्टर में मारपीट हो गई। इस हंगामे के बीच ड्राइवर-कंडक्टर बीच थप्पड़-मुक्के व लात-घूसे चले। वहीं इस दौरान जाम लगने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस झगड़े का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर और नंगल में हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम (एचआरटीसी) हाईवे के दोनों ओर मौजूद लोगों को मौके पर ही रोककर मामला शांत कराया गया। बताया जा रहा है कि, चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर नंगल में एचआरटीसी और पंजाब रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर में किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से थप्पड़, मुक्के, घूसे चले जिसके बाद लोगों ने उन्हें किसी तरह से मामले को शान्त करवाया।

बताया जा रहा है कि, जब नंगल में बस स्टैंड पर हिमाचल की बस का ड्राइवर पर्ची कटवा रहा था तो पंजाब रोडवेज के ड्राइवर ने चलती बस से हिमाचल के ड्राइवर को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इस संबंधी जानकारी देते हुए हिमाचल के कंडक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह काउंटर पर पर्ची काट रहा था इसी बीच पंजाब रोडवेज बस के ड्राइवर ने हिमाचल बस ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद जबरदस्त हंगाम हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here