तेरी काली Activa वाली Singer का पड़ गया पंगा, चलते Show में फैंका Mike

Edited By Vatika,Updated: 21 Apr, 2025 04:57 PM

rupinder handa video viral

मशहूर पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही

पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रुपिंदर का कनाडा के एडमोंटन में एक शो था, जहां देरी से पहुंचने पर  वहां मौजूद कुछ दर्शकों के साथ उनकी बहस हो गई। इस बहस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

एक वीडियो में एक महिला भी मंच पर रुपिंदर से बात करती हुई नजर आ रही है और उनसे पूछती है कि क्या आपको जस्सी नायर ने प्रमोट किया है, जिस पर गायक हां कहता है। तभी महिला कहती है कि उसके पास कुछ सबूत हैं, इस पर रुपिंदर को गुस्सा आ जाता है और वह माइक स्टेज पर फेंक कर चली जाती है। 

एक अन्य वीडियो में रुपिंदर हांडा कहती हैं कि मैं जवाबदेह नहीं हूं। मैं 1.30 बजे एडमोंटन  पहुंच चुकी थी और होटल की लोकेशन मेरे पास दोपहर 3 बजे पहुंची। हालांकि, इस बहसबाजी के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

172/2

17.5

Gujarat Titans are 172 for 2 with 2.1 overs left

RR 9.83
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!