Edited By Urmila,Updated: 13 Aug, 2025 11:18 AM

लुधियाना से आम आदमी पार्टी की विधायिका राजिंदरपाल कौर छीना के साथ सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में विधायक और उनके गनमैन घायल हो गए हैं।
लुधियाना : लुधियाना से आम आदमी पार्टी की विधायिका राजिंदरपाल कौर छीना के साथ सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में विधायक और उनके गनमैन घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, वे दिल्ली से पंजाब लौट रही थीं। इसी दौरान, जब वे खनौरी बॉर्डर के पास पहुंची, तो उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
सूत्रों के अनुसार, हादसे के बाद विधायक छीना को कैथल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लुधियाना अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विधायक राजिंदरपाल कौर छीना हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने अमेरिका गई थीं। मंगलवार देर रात वह भारत लौटीं। उनके पति और बेटा उन्हें लेने दिल्ली एयरपोर्ट गए थे।
विधायक छीना अपने पति, बेटे, ड्राइवर और गनमैन के साथ इनोवा कार में लौट रही थीं। खनौरी बॉर्डर के पास अचानक उनकी गाड़ी के सामने कुछ आ गया। चालक ने कार को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here