Punjab: बच्चों पर टूट पड़ी मधुमक्खियां, मच गई अफरा-तफरी

Edited By Vatika,Updated: 01 Apr, 2025 12:26 PM

honey bee attack

किसान बिट्टू ठाकुर ने बताया कि उन्हें तुरंत नरोट जैमल सिंह के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमावर्ती कस्बे बमियाल में लकड़ियां एकत्रित करने गए 3 बच्चों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। इस बीच, पास में अपने खेतों में काम कर रहे किसान बिट्टू ठाकुर ने बताया कि उन्हें तुरंत नरोट जैमल सिंह के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

बच्चों की पहचान अनु, दमन कुमार और सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो सभी नरोट जैमल सिंह के निवासी हैं। इस अवसर पर जानकारी देते हुए किसान बिट्टू ठाकुर ने बताया कि वह अपने खेतों में मवेशी चरा रहा था कि अचानक उसे पास के खेतों से बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह वहां पहुंचे तो तीनों बच्चों को मधुमक्खियों के झुंड ने बुरी तरह से डंक मार दिया था। उन्होंने जल्दी से किसी तरह आग जलाकर धुआं पैदा किया, जिससे मक्खियां भाग गईं और बच्चों को अपनी मोटरसाइकिल पर सरकारी अस्पताल ले गए।  इस मामले को लेकर जब ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रजत महाजन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बच्चों को मधुमक्खियों द्वारा कई डंक मारे गए है। घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!