Edited By Vatika,Updated: 01 Mar, 2024 02:10 PM

पंजाब सरकार के समूह दफ्तर, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में 4 मार्च 2024 को लोकल छुट्टी का ऐलान किया गया है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला गुरदासपुर के उप मंडल डेरा बाबा नानक में 4 मार्च को छुट्टी का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ेंः अहम खबर: Train Ticket हुई सस्ती, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत
दरअसल, जिला गुरदासपुर के उप मंडल डेरा बाबा नानक में हर साल श्री चोला साहिब का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मेले में दूर-दूर से लोग दर्शनों के लिए आते है, जिसके संबंध में उप मंडल मजिस्ट्रेट डेरा बाबा नानक द्वारा प्राप्त हुई रिपोर्ट श्री चोला साहिब की महत्ता को मुख्य रखते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर डॉ. हिमांशू अग्रवाल ने उप मंडल डेरा बाबा नानक अधीन पंजाब सरकार के समूह दफ्तर, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में 4 मार्च 2024 को लोकल छुट्टी का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Breaking:पंजाब में AAP नेता की गोलियां मारकर ह*त्या
छुट्टी का ऐलान करते डिप्टी कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस दिन कारपोरेशन बोर्ड, यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों में ली जा रही परीक्षाएं पहले की तरह ही होंगी।