Edited By Vatika,Updated: 01 Mar, 2024 11:20 AM

पंजाब के जिला तरनतारन से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां आम आदमी पार्टी के करीबी नेता और
तरनतारन (रमन): पंजाब के जिला तरनतारन से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां आम आदमी पार्टी के करीबी नेता और खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के नजदीकी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को हमलावर ने श्री गोइंदवाल साहिब के पास रेलवे फाटक बंद होने पर गाड़ी का पीछा करते हुए अंजाम दिया। इस हमले में गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी चोहला साहिब जो आज सुबह अपनी कार से श्री गोइंदवाल साहिब तारीख पर जा रहा था। जब गुरप्रीत सिंह की कार फतेहाबाद रेलवे फाटक के पास पहुंची तो फाटक बंद था। इसी दौरान स्विफ्ट कार सवार हमलावर पहले से ही उसका पीछा कर रहे थे। उन्होंने गुरप्रीत सिंह पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक गुरप्रीत सिंह विधानसभा हलका खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा का बेहद करीबी बताया जाता है। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी है।