Edited By Vatika,Updated: 05 Jun, 2021 06:39 PM

पाकिस्तान के सिंध राज्य के कस्बा मिट्ठी निवासी एक हिन्दू नवविवाहिता का अपहरण कर कट्टरपंथियों ने अपहरणकत्र्ता से निकाह करवा दिया।
गुरदासपुर/लाहौर: पाकिस्तान के सिंध राज्य के कस्बा मिट्ठी निवासी एक हिन्दू नवविवाहिता का अपहरण कर कट्टरपंथियों ने अपहरणकत्र्ता से निकाह करवा दिया।
सीमापार सूत्रों के अनुसार हिन्दू नवविवाहिता कविता मेगावर पत्नी रतन लाल मेगावर का गत दिवस उसके घर से अपहरण कर लिया गया था। पहले तो रतन मेगावर अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी पत्नी की तलाश करता रहा परंतु जब कविता का कुछ पता नहीं चला तो वह पुलिस के पास शिकायत करने के लिए पहुंचा परंतु पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय कविता का धर्म परिवर्तन का सर्टीफिकेट व निकाहनामा उसके हाथ में थमा दिया। इसमें कविता का धर्म परिवर्तन के बाद नया नाम शहनाज शेख रख दिया गया था। पुलिस ने बताया कि कविता ने धर्म परिवर्तन कर अब्दुल्ला शेख से निकाह कर लिया है। अब्दुल्ला शेख पहले ही विवाहित है तथा उसके 2 बच्चे हैं।