Edited By Urmila,Updated: 07 May, 2022 03:09 PM

पंजाब के वित्त और सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई उस वीडियो को फर्जी इकरार दिया है जिसमें एक व्यक्ति दूध की टंकी में डुबकी लगा रहा था और कहा जा रहा...
चंडीगढ़: पंजाब के वित्त और सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई उस वीडियो को फर्जी इकरार दिया है जिसमें एक व्यक्ति दूध की टंकी में डुबकी लगा रहा था और कहा जा रहा था कि यह वीडियो वेरका का है। इस वीडियो को फर्जी इकरार देते चीमा ने कहा कि यह वीडियो तुर्की की है। उन्होंने कहा कि इसमें वेरका कंपनी के नाम की बदनामी करके ब्रांड की छवि को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की गई है। इस कारण मिल्कफैड्ड ने आई.टी. एक्ट 2000 के अंतर्गत पंजाब पुलिस के साईबर सैल के पास शिकायत दर्ज करवाई है। वीडियो की बात करें तो यह वर्ष 2020 की है जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसमें एक व्यक्ति दूध की टंकी में डुबकी लगाता नजर आ रहा है। किसी व्यक्ति ने कंपनी की छवि को खराब करने के इरादे से यह वीडियो पर वेरका का नाम लिख दिया था।
चीमा ने कहा कि वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उक्त साजिश वेरका को बदनाम करने और छवि को खराब करने के बुरे इरादे के साथ की गई है। मंत्री ने बताया कि सरकार ने इसका गंभीर नोटिस लिया है और दोषियों खिलाफ बनती कार्यवाही की जाएगी। चीमा ने कहा कि वीडियो स्पष्ट तौर पर वेरका के साथ सम्बन्धित नहीं है और इस पर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस वीडियो के द्वारा खरीददारों और किसानों के हितों को नुक्सान पहुंचाने की भी कोशिश की गई है। साइबर सैल के पास शिकायत दर्ज करवाने वाले मिल्कफैड्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर कमलदीप सिंह संघ ने कहा कि इस वीडियो का वेरका के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है और मीडिया रिपोर्टों मुताबिक यह वीडियो तुर्की केंद्रीय ऐनाटोलियन राज्यों के कोनिया नामक उपनगर में बनाई गई थी। वीडियो में नजर आ रहा उक्त व्यक्ति तुर्की का रहने वाला है जिसकी पहचान ऐमरे स्यार के तौर पर की गई है। यह वीडियो कथित तौर पर तुर्की के उग्र तुरगुत नाम के एक निवासी की तरफ से सोशल मीडिया पर सांझी की गई थी और तुर्की सरकार ने दोनों दोषियों खिलाफ कार्यवाही भी की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here