Edited By Kalash,Updated: 09 Dec, 2025 03:53 PM

जरूरी इंतजाम करने के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग करने के मौके पर दी।
फाजिल्का (नागपाल): पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया 18 दिसंबर को फाजिल्का जिले का दौरा करेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने उनके आने के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग करने के मौके पर दी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि दौरे के दौरान वे शहीदों की यादगार आसफवाला वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद उनकी लीडरशिप में संजीव सिनेमा चौक से घंटा घर तक एक मार्च भी निकाला जाएगा। इसके अलावा माननीय गवर्नर विलेज डिफेंस कमेटियों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे माननीय गवर्नर के आने को लेकर दी गई ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी से निभाएं।
मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस डिपार्टमेंट को सिक्योरिटी इंतजाम पूरे करने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट, म्युनिसिपल काउंसिल, पीडबलयूडी, ट्रांसपोर्ट, मंडी बोर्ड, वाटर सप्लाई, इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट वगैरह दूसरे डिपार्टमेंट को भी अपने-अपने डिपार्टमेंट से जुड़े काम समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ गुरमीत सिंह, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. मंदीप कौर, एसडीएम कंवरजीत सिंह मान और कृष्ण पाल राजपूत, अमनदीप सिंह मावी, असिस्टेंट कमिश्नर (अंडर ट्रेनिंग) अरविंद कुमार के साथ आर्मी और बीएसएफ के ऑफिसर और दूसरे कई डिपार्टमेंट के ऑफिसर मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here