Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2022 05:03 PM

सरकार द्वारा सुपर सकशन मशीनों से सीवरेज की सफाई करवाने के प्रोजेक्ट को रिवाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लुधियाना (हितेश): सरकार द्वारा सुपर सकशन मशीनों से सीवरेज की सफाई करवाने के प्रोजेक्ट को रिवाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां बताना उचित सीवरेज की मैनुअल सफाई करवाने पर रोक लगी होने के मद्देनजर लोकल बॉडीज विभाग द्वारा पानी की निकासी न होने की समस्या का समाधान करने के लिए सुपर सकशन मशीनों की मदद ली जा रही है।
इस काम के लिए स्टेट लेवल पर कंपनियों का पैनल फाइनल किया गया है। जिससे बार-बार टेंडर लगाने के बाद वर्क आर्डर जारी करने में लगने वाले समय की बचत हो रही है और जहां भी सुपर सकशन मशीनों से सीवरेज सफाई करवाने की जरूरत होती है, कंपनी को सूचना देकर काम करवा लिया जाता है। लेकिन अब सरकार द्वारा प्रोजेक्ट को रिवाइज करने की योजना बनाई गई है। जिसके लिए ओ एंड एम सेल के अफसरों की कमेटी बनाई गई है। जिनको नए सिरे से टेंडर लगाने के लिए रिपोर्ट देने के लिए बोला गया है।
नई तकनीक व मशीनरी को लेकर भी होगी स्टडी
सरकार ने कमेटी में शामिल सदस्यों को सीवरेज सफाई के लिए नई तकनीक अपनाने या मशीनरी लेने को लेकर भी सिफारिश करने के लिए बोला है। जिसके लिए दूसरे राज्यों का पैटर्न स्टडी किया जाएगा।