Edited By Vatika,Updated: 27 Dec, 2025 03:20 PM

शनिवार को सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली
पंजाब डेस्क: शनिवार को सोना और चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,42,220 दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,32,250 पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 245,900 रही। बताया जा रहा है कि इस पूरे सप्ताह सोने के दाम लगातार बढ़ते रहे, जिससे बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कीमतों में इस तेजी से निवेशकों और ग्राहकों की नजरें बाजार पर टिकी हुई हैं।
बता दें कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों ने लगातार नई ऊंचाई छू रही हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में भी सोने की तेजी जारी रहने की पूरी संभावना है। कोटक सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक अनिंद्य बनर्जी के अनुसार, डॉलर पर निर्भरता घटने और केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड रिजर्व बढ़ाने के चलते सोने की कीमत अगले साल 5,200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। इस साल अब तक सोने में लगभग 70 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त दर्ज की जा चुकी है, जिससे यह निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर बन गया है।