Edited By Kamini,Updated: 04 Aug, 2022 03:47 PM

आम आदमी पार्टी ने जहां पंजाब के लोगों को सरकार बनाने की कई गारंटी दी थी, वहीं सरकार बनने पर नशा का धंधा खत्म करने का वादा किया था।
मक्खू (वाही) : आम आदमी पार्टी ने जहां पंजाब के लोगों को सरकार बनाने की कई गारंटी दी थी, वहीं सरकार बनने पर नशा का धंधा खत्म करने का वादा किया था। बेशक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नरेश कटारिया ने भी कहा है कि चिट्टा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन नशीली दवाओं की अवैध आपूर्ति के कारण, मक्खू क्षेत्र के गांव सरफली शाह के 18 वर्षीय लखविंदर सिंह की ओवरडोज से मौत ने मान सरकार के दावों और वादों की छवि धूमिल कर दी है।
मृतक लखविंदर सिंह के पिता ने अपने लिखित बयान में पुलिस को बताया कि उनका बेटा 3 साल से चिट्टे का सेवन कर रहा था, जिसके चलते नशा तस्कर राज सिंह उर्फ राजू निवासी बस्ती सोढियां, राजकरण सिंह सरफली और दीपा निवासी सरफली हाल आबाद गांव टिवाना थाना सदर जलालाबाद ने नशा तस्करी के लिए लखविंदर को साथ मिला लिया जिसके बदले में तस्कर लखविंदर को मुफ्त में ड्रग्स देना शुरू कर दिया।
मृतक के पिता ने बताया कि एक अगस्त को उक्त राजकरण आदि उसके बेटे के साथ गए थे जब लखविंदर नहीं लौटा तो पूछने पर टालमटोल करने लगे। इसी बीच तलाशी के दौरान लखविंदर का शव दरिया के नीचे सेम नाले में मिला। उनके बेटे को कथित आरोपी ने चिट्टे की ओवरडोज देकर मार डाला। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here