Edited By VANSH Sharma,Updated: 26 Mar, 2025 07:14 PM

शहरवासियों और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले हजारों मजदूरों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है।
बठिंडा (विजय वर्मा) : शहरवासियों और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले हजारों मजदूरों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। बठिंडा शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल की मेहनत रंग लाई और 100 बेड का ईएसआई अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है। बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इसकी आधिकारिक घोषणा की और अस्पताल के लिए अलग से फंडिंग सुनिश्चित करने की बात कही।
उद्योगपतियों की बैठक से उठी मांग
बठिंडा के औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1.5 लाख मजदूर कार्यरत हैं, लेकिन अभी तक उनके लिए कोई विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं थी। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राम प्रकाश जिंदल ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उद्योगपतियों की एक विशेष बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता विधायक जगरूप सिंह गिल ने की और स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रित किया।इस दौरान, उद्योगपतियों ने ईएसआई अस्पताल की मांग रखी, जिसे विधायक ने पूरी तत्परता से सरकार तक पहुंचाया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस आवश्यकता को समझते हुए घोषणा की कि सरकार 100 बेड के अस्पताल के लिए बजट आवंटित करेगी।
रोजगार का वादा भी आया सामने
बैठक के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब उद्योगपतियों ने न केवल अस्पताल की मांग रखी, बल्कि इसके बदले में रोजगार देने की पेशकश भी की। पहले, 1000 मजदूरों को रोजगार देने की बात कही गई, लेकिन बाद में राम प्रकाश जिंदल ने इसे बढ़ाकर 10,000 लोगों को नौकरी देने की घोषणा कर दी। इस कदम से स्वास्थ्य मंत्री भी बेहद उत्साहित हुए और तुरंत अस्पताल निर्माण के लिए जगह की पहचान करने के निर्देश दिए।
अस्पताल के लिए कहां मिलेगी जमीन?
विधायक जगरूप सिंह गिल ने सुझाव दिया कि अस्पताल निर्माण के लिए थर्मल प्लांट में पीएसपीसीएल की जमीन जो कि PUDA को हस्तांतरित की गई है, वह उपयुक्त स्थान हो सकता है। इस पर जिलाधीश को जल्द से जल्द निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं।
शहरवासियों की खुशी, विधायक को धन्यवाद
इस घोषणा के बाद शहरवासियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। उद्योगों में काम करने वाले हजारों मजदूरों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए विधायक जगरूप सिंह गिल का आभार व्यक्त किया।अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि अस्पताल निर्माण कार्य कब शुरू होगा और मजदूरों के लिए एक नई स्वास्थ्य सुविधा कब तक उपलब्ध हो पाएगी।