Edited By Vatika,Updated: 05 Mar, 2025 03:35 PM

Google Pay (GPay) या PhonePe का इस्तेमाल करने वाले यूर्जस के लिए बड़ी खबर है।
पंजाब डेस्कः Google Pay (GPay) या PhonePe का इस्तेमाल करने वाले यूर्जस के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, 1 अप्रैल 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर यूपीआई (UPI) यूजर्स पर पड़ेगा। जी हां, 1 अप्रैल 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए नियम लागू होने जा रहे हैं।
16 जुलाई 2024 को लिया गया था फैसला
बता दें कि UPI लेनदेन को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए NPCI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि 1 अप्रैल 2025 से ऐसे मोबाइल नंबर को हटा दिया जाए जो किसी और को जारी कर दिए गए हैं। तांकि गलत लेनदेनों पर रोक लग सके। गलत UPI ट्रांजैक्शन रोकने के लिए NPCI ने बैंकों और UPI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया है। 16 जुलाई 2024 को हुई NPCI बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसे 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा।
हर सप्ताह मोबाइल नंबरों की होगी अपडेटेड लिस्ट
गलत या असफल UPI लेनदेन को रोकने के लिए बैंकों और UPI सेवा प्रदाताओं को हर सप्ताह मोबाइल नंबरों की Updated लिस्ट तैयार करनी होगी।