Edited By Vatika,Updated: 27 Mar, 2025 11:06 AM

राधा स्वामी डेरा ब्यास सत्संग के लिए जाने वाली संगत के लिए अच्छी खबर है।
पंजाब डेस्कः राधा स्वामी डेरा ब्यास सत्संग के लिए जाने वाली संगत के लिए अच्छी खबर है। दरअसल,रेलवे द्वारा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
इसी क्रम में ट्रेन संख्या 04565 सहारनपुर से 28 मार्च को रात्रि 8.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 2.15 पर ब्यास पहुंचेगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04566 ब्यास से 30 मार्च को शाम 3 बजे रवाना होकर रात्रि 8 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशाप, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04401 दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से 27 मार्च को शाम 7.40 पर प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4 बजे ब्यास पहुंचेंगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04402 ब्यास से 30 मार्च को रात्रि 8.35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
यह ट्रेन नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों के संचालन में किसी भी समय बदलाव हो सकता है इसलिए अपनी ट्रेनों की जानकारी लेकर ही यात्रा को रवाना हो।