पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी, माता वैष्णो देवी जाने के लिए...

Edited By Vatika,Updated: 04 Mar, 2025 12:53 PM

good news for mata vaishno devi devotee

माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है

जालंधर: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल,रेल विभाग की तरफ से होली के उपलक्ष्य में बढ़ रही भीड़ कोकाबू करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिसके चलते नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली ट्रेन नंबर 04081-82 स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से 18 मार्च तक चलाई जाएगी। ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर कटड़ा अगले दिन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी और कटड़ा से रात को 9 बजकर 20 मिनट पर चल कर नई दिल्ली अगले दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन 2 दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन व कटड़ा में रुकेगी।

ट्रेन नंबर 04604-03 श्री माता वैष्णो देवी- वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा को 9 मार्च से 16 मार्च तक चलाया जाएगा। ट्रेन सुबह श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम को 6 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन वाराणसी शाम को 7 बजे पहुंचेगी और वाराणसी से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर वापस कटड़ा अगले दिन 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हादेवी धाम में रुकेगी। ट्रेन नंबर 04203-04 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी- वाराणसी मार्च 8 से 15 मार्च तक चलेगी जोकि वारणासी से दोपहर 2 बजे चलकर कटड़ा अगले दिन 2 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी और कटड़ा से रात को 11 बजकर 45 मिनट पर चल कर अगले दिन वाराणसी रात को 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी।ट्रेन दोनों दिशाओं में मां बहला देवी धाम, रायबरेली, आलम नगर, बरेली, सहारनपुर, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी में रुकेगी।

वहीं आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को निर्देश दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश में वसूले जा रहे भारी टोल शुल्क में कटौती की जाए। अदालत ने 4 महीने के भीतर टोल शुल्क में कमी करने का आदेश दिया है, जिससे यात्रा करने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, लखनपुर और बन्न टोल प्लाजा पर वसूले जाने वाले शुल्क को कम किया जाएगा। यह टोल शुल्क तब तक सीमित रहेगा जब तक लखनपुर से उधमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह चालू नहीं हो जाता। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इन टोल प्लाजा पर अब केवल 26 जनवरी 2024 से पहले लागू दरों का 20 प्रतिशत ही वसूला जाएगा।

जम्मू-पठानकोट हाईवे पर टोल शुल्क से छूट
मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान और न्यायमूर्ति एमए चौधरी की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किए। याचिका में मांग की गई थी कि जब तक दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक जम्मू-पठानकोट हाईवे पर टोल शुल्क से छूट दी जाए।  अदालत ने अपने 12 पेज के फैसले में कहा, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आम जनता से पैसा कमाने के एकमात्र उद्देश्य से टोल प्लाजा की संख्या में वृद्धि नहीं होनी चाहिए। प्रतिवादी बन्न टोल प्लाजा पर भारी शुल्क वसूल रहे हैं, जिससे निजी ठेकेदार करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। यह उचित नहीं है।"

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!