Edited By Vatika,Updated: 09 Apr, 2025 10:43 AM

पंजाब के किसानों और युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल
अमृतसर: पंजाब के किसानों और युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज अमृतसर में 135 करोड़ रुपये की मिल्कफेड विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से पंजाब के किसानों को 370 करोड़ रुपए का लाभ होगा। इसके साथ ही पंजाब के युवा भी खुश होंगे क्योंकि इस परियोजना से युवाओं को 1200 नई नौकरियां उपलब्ध होंगी।
बता दें कि पंजाब सरकार ने साल 2024 में दूध उत्पादकों को अधिक मूल्य देने, वेरका प्लांटों का विस्तार करने और नए उत्पाद लॉन्च करके सहकारी संस्थान ‘मिल्कफेड’ को और मजबूत किया है। मुख्यमंत्री ने किसानों को कृषि सहायक व्यवसायों से जोड़ने के लिए मिल्कफेड को विशेष रूप से बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं ताकि दूध के व्यवसाय को लाभदायक बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने वेरका डेयरी लुधियाना में नया प्लांट जनता को समर्पित किया जिसकी दूध की प्रोसेसिंग की दैनिक क्षमता 9 लाख लीटर है और यह प्लांट 10 मीट्रिक टन मक्खन संग्रहीत करने की क्षमता भी रखता है।
इसी तरह फिरोजपुर में वेरका डेयरी प्लांट भी मुख्यमंत्री ने जनता को समर्पित किया जो एक दिन में एक लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा दूध से बने उत्पादों के यूनिटों का विस्तार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने जालंधर में वेरका डेयरी प्लांट में 1.25 लाख लीटर प्रति दिन (एल.एल.पी.डी.) की क्षमता वाले फर्मेंटेड उत्पाद (दही और लस्सी) की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के लिए नए ऑटोमैटिक यूनिट का उद्घाटन किया था।