माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए Good News, पढ़ें...

Edited By Vatika,Updated: 28 Mar, 2025 10:11 AM

good news for devotees of mata vaishno devi read

माता वैष्णो देवी जाने वाले के भक्तों के लिए खुशखबरी है।

जालंधर: माता वैष्णो देवी जाने वाले के भक्तों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भक्तों की सुविधा के लिए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच समर स्पैशल ट्रेन चलाई जा रही है। नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा 04085-04086 आरक्षित फेस्टिवल स्पैशल ट्रेन 28 से 31 मार्च तक नई दिल्ली से कटड़ा जाएगी, जबकि वापसी में 29 मार्च से 1 अप्रैल तक संचालित होगी। यह ट्रेन जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। नई दिल्ली से कटरा जाते समय शाम 7.50 पर कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी जबकि कटड़ा से नई दिल्ली लौटते समय यह दोपहर 1.10 पर कैंट स्टेशन पहुंचेगी और 1.15 पर रवाना होगी।

भक्तों को अब ये सुविधा भी मिलेगी
वहीं आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर (क्यू कॉम्प्लेक्स) का शुभारंभ किया है। खासतौर पर चैत्र नवरात्र के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह नया परिसर तैयार किया गया है।यह नया कतार परिसर करीब 10,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आई है।

इसमें 20,000 श्रद्धालुओं को एक साथ कतारबद्ध करने की क्षमता रहेगी।  पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रा और अधिक सुगम होगी। परिसर में स्वच्छ पेयजल, आरामदायक प्रतीक्षा क्षेत्र और दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रवेश द्वार बनाया गया है। परिसर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए संगमरमर से सजी भव्य द्योढ़ी बनाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को एक दिव्य अनुभव प्राप्त होगा। श्राइन बोर्ड का यह प्रयास न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव भी प्रदान करेगा। इस परियोजना की जानकारी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने दी और बताया कि भविष्य में भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अन्य योजनाएं लागू की जाएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!