Edited By Vatika,Updated: 20 Apr, 2023 11:37 AM

आए दिन खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा फिल्मी हस्तियों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है।
पंजाब डेस्कः आए दिन खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा फिल्मी हस्तियों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। हाल ही में खबर सामने आई है कि अब बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से धमकियां मिल रही है। सूत्रों अनुसार राखी को लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी भरा ईमेल है।
मीडिया के सामने मेल पढ़ते हुए राखी ने कहा कि राखी हमारी तेरे से कोई दुश्मनी नहीं है, सलमान खान के मामले से बाहर रहने के लिए कहा... नहीं तो तुझे भी बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा...हम तुम्हारे भाई सलमान खान को मुंबई में ही मार देंगे..चाहे जितनी मर्जी सुरक्ष बढ़ लो।"
बता दें कि पिछली बार जब सलमान खान को धमकी दी गई थी, राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने भाई जान की तरफ से लॉरेंस और गैंग से माफी मांगी थी और सलमान पर बुरी नजर ना रखने के लिए कहा था।