Edited By Vatika,Updated: 14 Jan, 2023 12:44 PM
केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर राजीव राजा ने जेल से लिखी चिट्ठी में सिख प्रचारक अमृतपाल सिंह
बठिंडा(विजय): केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर राजीव राजा ने जेल से लिखी चिट्ठी में सिख प्रचारक अमृतपाल सिंह को युवाओं को गुमराह नहीं करने की सलाह दी। गैंगस्टर ने अपनी बहन को लिखी चिट्ठी में कहा कि पंजाब पहले ही बहुत संताप भोग चुका है और अब युवाओं को उकसाने का काम नहीं करना चाहिए। गैंगस्टर राजा ने चिट्ठी में सिख प्रचारक अमृतपाल सिंह पर सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।
जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बीते दिनों गैंगस्टर राजीव राजा ने एक चिट्ठी अपनी बहन के नाम पर भेजी थी जिसको आगे मीडिया के पास भी भेजा गया था। उक्त चिट्ठी की पुष्टि करते हुए एस.एस.पी. जे. एलनचेजियन ने कहा कि गैंगस्टर राजा ने अपनी बहन को चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में उसने किसी को कोई धमकी नहीं लिखी है। इस बारे में जेल सुपरिंटैंडैंट एन.डी. नेगी ने बताया कि जेल में बंद आरोपी को जेल नियमों के अनुसार चिट्ठी लिखने की छूट मिलती है लेकिन उन्होंने भी मीडिया के माध्यम से ही उक्त चिट्ठी के बारे में सुना है।