Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Apr, 2025 06:30 PM

पंजाब पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे एक गैंगस्टर के भाई को काबू कर लिया गया।
बठिंडा (विजय): पंजाब पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे एक गैंगस्टर के भाई को काबू कर लिया गया। थाना थर्मल पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके कुख्यात गैंगस्टर नीरज चस्का के भाई को 2 पिस्तौलों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि उक्त आरोपी द्वारा अपने कुछ अन्य अज्ञात साथियों से मिलकर उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी। जानकारी के अनुसार थाना थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार बिंदर सिंह ने सूचना के आधार पर गोनियाना रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी पवनदीप कुमार निवासी जैतो को शक के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 2 पिस्तौल 32 बोर व 10 कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना थर्मल में केस दर्ज कर लिया है।
जांच दौरान पता चला कि उक्त आरोपी गैंगस्टर नीरज चस्का का भाई है जो इस समय जेल में बंद है। पुलिस को ये भी पता चला है कि उक्त आरोपी द्वारा उत्तर प्रदेश में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देना था लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके उसका रिमांड लिया जाएगा व पूछताछ की जाएगी।