Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2022 09:59 AM

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को
मलोट : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज मलोट कोर्ट में पेश किया गया। यहां की अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई का 4 दिन का रिमांड को और बढ़ा दिया है।
इस बीच लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे किए जाने की उम्मीद है। पुलिस ने कोर्ट से लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड बढ़ाने का मांग की थी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। हालांकि, बिश्नोई के वकील की तरफ से कहा गया था कि उसका और पुलिस रिमांड ना दिया जाएं।