Edited By Vatika,Updated: 18 Jul, 2022 10:52 AM

होशियारपुर पुलिस द्वारा गत 11 जुलाई को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का
होशियारपुरः होशियारपुर पुलिस द्वारा गत 11 जुलाई को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 7 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद सोमवार सुबह फिर उसे कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। यहां अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को फिर 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया हैं।
इस संबंधित जानकारी देते हुए एडवोकेट पंकज बेदी ने बताया कि होशियारपुर पुलिस द्वारा लॉरेंस बिश्नोई का 7 दिन का रिमांड और मांगा गया था। इस पर सुनवाई दौरान अदालत द्वारा 3 दिन का रिमांड दिया गया है। उल्लेखनीय है कि साल 2019 में होशियारपुर में शराब कारोबारी घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था। इस मामले में ही पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर से ट्रांजिश रिमांड पर लेकर आई थी।