Edited By Vatika,Updated: 28 Apr, 2022 09:04 AM

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्कफोर्स (ए.जी.टी.एफ.) ने कुछ महीने पहले मारे गए गैंगस्टर
चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्कफोर्स (ए.जी.टी.एफ.) ने कुछ महीने पहले मारे गए गैंगस्टर जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी के 2 साथियों को तरनतारन से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान तरनतारन के गांव खक्ख निवासी अमृतपाल और तरनतारन के गांव सरली खुर्द के तेजिंद्र सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी अमृतपाल सिंह पर पहले भी हत्या के प्रयास का मुकद्दमा चल रहा है। पुलिस टीम ने आरोपियों से एक .12 बोर की पंप एक्शन गन, 5 कारतूस और एक हुंडई एक्सेंट कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नं. सी.एच. 03 वी4397 है, बरामद की है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने हाल ही में गैंगस्टरों के विरुद्ध कार्रवाई को तेज करने के लिए डी.जी.पी. पंजाब वी.के. भावरा की निगरानी अधीन ए.डी.जी.पी. प्रमोद बान के नेतृत्व में ए.जी.टी.एफ. का गठन किया है।