पंजाब में शराब के शौकीनों की मौज, आधे रेट होने पर उठा ले गए पेटियां...

Edited By Vatika,Updated: 01 Apr, 2025 10:20 AM

fun for liquor lovers in punjab

टूटे शराब के ठेके: आधे रेट पर मिली शराब, पियक्क्ड़ झूमे क्षमता से अधिक शराब की पेटियां ले जाते दिखाई दिए शराब शौकीन

लुधियाना (सेठी):  31 मार्च को शराब के ठेके टूटने पर पियक्क्ड़ों की मौज लग गई, क्योंकि औसतन 50 फ़ीसदी सस्ती (आधे रेट पर )शराब मिली। महानगर में सोमवार को लोग कई-कई शराब की पेटियां ले जाते दिखाई दिए। 1, अप्रैल 2025 से नए ठेकेदार नई एक्साइज पॉलिसी 2025-26 के तहत अपनी दुकाने खोलेंगे लेकिन नए ठेके खुलने से एक दिन पूर्व ही लोगों ने शराब का हैवी कोटा उठा लिया।

PunjabKesari

शराब के दाम सस्ते होते ही शराबियों का ठेकों के बाहर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सुनने में यह भी आया है कि लाइसैंसधारी ठेकेदारों ने अपना स्टॉक क्लीयर करने के चक्कर में रेट टू रेट शराब बेच दी। वहीं शराब के शौकीनों ने अपनी क्षमता से अधिक अर्थात 1 बोतल की जगह 2-2, 3-3 पेटियां उठाईं। बता दें कि शाम ढलते ही शराब खरीदने के लिए हर आयु के व्यक्ति शराब ठेके पर नजर आए। कुछ तो सस्ती की ख़ुशी में सड़क पर ही पी कर टुन्न हो गए जबकि कुछ शराब की पेटियां ले जाते हुए, पंजाब केसरी के कैमरे में कैद हो गए।

PunjabKesari

एक्साइज नियमों को ताक पर रखते हुए की शराब की खरीद
एक्साइज 
पालिसी के अनुसार प्रति व्यक्ति शराब के ठेके से केवल एक बोतल ही खरीद सकता है, परन्तु एल-50- 1 लाइसैंस होने की सूरत में 2 पेटी शराब और 4 पेटी बियर एक साथ खरीदी जा सकती है, परन्तु सोमवार को शराब के शौकीन दर्जन के लगभग पेटियां भी ले जा रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे सोमवार को सभी शराब सेवन करने वालों के पास ही एल-50 या एल-1 लाइसैंस है। एक्साइज अधिकारियों का बाज़ारों में सक्रिय न होने के कारण लोगों व लाइसैंसधारियों ने खुद फयादा उठाया और एक्साइज नियमों को तोड़ा।

PunjabKesari

एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री
सूत्रों
 से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ठेके टूटने पर कई ठेकेदारों ने स्पेशल ऑफर के तहत एक शराब की बोतल खरीदने पर एक शराब की बोतल बिलकुल मुफ़्त भी दी। पता चला है, कि पिछले वर्ष कुछ एक ठेकेदारों को ठेकों से घाटा हुआ था, हो सकता है, कि ठेकेदार उसकी भरपाई के चक्कर में तरह तरह की स्कीम से शराब बेचने का प्रयास कर रहे हो।

सोमवार को सस्ती शराब लेने के लिए ठेको पर रही भीड़
31 
मार्च को भी शराब के ठेकों पर सस्ती शराब लेने के शौकीन तांता लगाए हुए थे और दिनभर यह मंजर सारे शहर में देखने को मिला। कुछ एरिया में भीड़ का यह आलम था, मानो की कोई वस्तु मुफ्त में मिल रही हो। शराब के चाहवान पीछे नहीं हटे, वहीं बियर का रेट 100 रुपए कर दिया गया।

अभी भी लुधियाना के 3 ग्रुप पैंडिंग
ताया दिया जाए कि जहां नए ठेकेदार मंगलवार से अपनी कमान संभाल लेंगे और कारोबार करना आरंभ कर देंगे। वहीं लुधियाना में 3 ग्रुप ऐसे हैं जो अभी भी अनसोल्ड है जिसे अधिकारी बेचने में अभी तक सफ़ल नहीं हो पाए। माना जा रहा है, कि ये 3 ग्रुप घाटे वाले हैं जिसके कारण कोई भी ठेकेदार रिस्क लेने को तैयार नहीं है। वहीं विभाग ने लाइसैंस फ़ीस में 5.5 फीसदी कम करके बेचने का भी प्रयास किया था लेकिन क़ामयाबी नहीं मिली तो अभी देखने वाली बात यह होगी की अधिकारी इन बचे हुए ग्रुपों को कैसे और किसे बेचेंगे।       

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!