Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Sep, 2024 11:16 PM
थाना समालसर के अंतर्गत पड़ते गांव वांदर निवासी गुरजीत सिंह के साथ जमीन बिक्री मामले में पति-पत्नी तथा मां द्वारा कथित मिलीभगत करके 60 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच के बाद कथित आरोपियों जसविन्द्र सिंह,...
मोगा : थाना समालसर के अंतर्गत पड़ते गांव वांदर निवासी गुरजीत सिंह के साथ जमीन बिक्री मामले में पति-पत्नी तथा मां द्वारा कथित मिलीभगत करके 60 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच के बाद कथित आरोपियों जसविन्द्र सिंह, उसकी पत्नी लखविन्द्र कौर व माता सुरजीत कौर सभी निवासी गांव चीदा के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले की जांच सहायक थानेदार कुलदीप सिंह द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में गुरजीत सिंह ने कहा कि उसने अपनी 2 एकड़ जमीन बिक्री थी और वह और जमीन खरीदनी चाहता था। हमने 23 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा कर लिया। जमीन पर एच.डी.एफ.सी. बैंक की 17 लाख रुपए की लिमिट दर्ज थी। जो उन्होंने कहा कि हम रजिस्टरी से पहले क्लीयर कर देंगे। मैंने उनको अलग-अलग तारीखों में 60 लाख रुपए दे दिए, जिनमें चैक भी शामिल थे।
उन्होंने रजिस्टरी की मियाद 20 नवम्बर 2023 तय की गई, लेकिन कथित आरोपियों ने इकरारनामा करने के बाद उन्होंने बाद में रजिस्टरी की तारीख 31 मई 2024 तक बढ़ा ली, क्योंकि जमीन का कर्जा क्लीयर नहीं किया था। मैंने कई बार उनसे बात की, जिस पर वह टालमटोल करने लग पड़े। इस तरह कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके मेरे साथ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने इसकी जांच डी.एस.पी. बाघापुराना को करने का आदेश दिया।
जांच समय पता चला कि कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके उक्त जमीन के इकरारनामे पहले भी कई लोगों के साथ कर रखे हैं और इस तरह उन्होंने मिलीभगत करके गुरजीत सिंह के साथ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की और जमीन की रजिस्टरी करवाने से इंकार कर दिया। जांच के बाद कथित आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया, गिरफ्तारी बाकी है।