फौज में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी, झूठे सब्जबाग दिखाकर लगाया लाखों का चूना

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Apr, 2025 06:01 PM

fraud in the name of getting recruited in the army

हाजीपुर पुलिस स्टेशन में फौज में भर्ती करवाने के झूठे सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर पुलिस स्टेशन में फौज में भर्ती करवाने के झूठे सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए हाजीपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि संतोष सिंह पुत्र नानक चंद, राज कुमार पुत्र रतन चंद और दिनेश कुमार पुत्र दीवान चंद, निवासी रणसोता ने एस.एस.पी. होशियारपुर को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि तनीष जरियाल पुत्र मुकेश कुमार, निवासी रणसोता ने उनके लड़कों को फौज में नेशनल डिफेंस अकैडमी (एन.डी.ए.) के ग्रुप सी अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर नौकरी दिलवाने का झूठा सपना दिखाया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने एन.डी.ए. में भर्ती के फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर कुल ₹14,76,000 की ठगी की। जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) होशियारपुर के आदेश पर हाजीपुर पुलिस स्टेशन में तनीष जरियाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    169/4

    19.5

    Royal Challengers Bangalore

    Rajasthan Royals are 169 for 4 with 1 ball left

    RR 8.67
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!