बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को बीमारियों ने घेरा, 3 हजार लोगों को...

Edited By Kalash,Updated: 13 Sep, 2025 06:02 PM

flood affected areas diseases

स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से प्रभावित 1 लाख 51 हजार लोगों तक पहुंच करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें तैनात कर दी हैं।

अमृतसर (दलजीत): स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से प्रभावित 1 लाख 51 हजार लोगों तक पहुंच करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें तैनात कर दी हैं। विभाग की 150 से अधिक टीमों ने 10 दिनों में उक्त लोगों तक पहुंचकर जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने की रूप-रेखा तैयार कर ली है। विभाग द्वारा अब तक किए गए सर्वे में 50 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से करीब 3000 लोगों में वायरल बुखार और त्वचा संबंधी समस्याएं पाई गई हैं। सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन स्वयं फील्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी कर रहे हैं व अधिकारियों व कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बाढ़ के कारण अजनाला व रमदास इलाके के 198 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनकी आबादी लगभग 2 लाख 20 हजार है। स्वास्थ्य विभाग अब तक प्रभावित क्षेत्र के 1 लाख 51 हजार लोगों का चयन कर चुका है और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच का काम कर रहा है। हालांकि ज़्यादातर प्रभावित गांवों में पानी उतर गया है, लेकिन उसके बाद डेंगू, मलेरिया व जल जनित बीमारियों के चलते लोगों में काफी दहशत है।

सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन के अनुसार पूरा स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से जमीनी स्तर पर काम कर रहा है और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी राहत प्रदान कर रहा है। डॉ. स्वर्णजीत धवन ने 'पंजाब केसरी' को बताया कि प्रभावित लोगों तक पहुंचने के लिए टीमों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी गई है और टीमें लोगों के घर-घर पहुंचकर उनकी बीमारियों के बारे में पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में 24 घंटे चलने वाले 16 मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं और विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ लगभग 250 डॉक्टरों को फील्ड में तैनात किया गया है। इसके अलावा, लगभग 1 हजार कर्मचारियों को फील्ड में काम करने के लिए तैनात किया गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की 26 महिलाओं का बेबे नानकी केंद्र में करवाया प्रसव

गुरु नानक देव अस्पताल के अंतर्गत बेबे नानकी मदर एंड चाइल्ड केयर हेल्थ सैंटर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत लाभदायक साबित हुआ है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. कर्मजीत सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में 26 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से 11 महिलाओं का सिजेरियन और 15 महिलाओं की डिलीवरी हुई।

बाढ़ के कारण सांप के काटने से 15 वर्षीय युवक की मौत

गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. कर्मजीत सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अब तक सांप के काटने के 23 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अजनाला के 18 वर्षीय युवक की हाल ही में मौत हो गई, जबकि तरनतारन जिले के 15 वर्षीय युवक एस.पी. सिंह की कल अस्पताल में मौत हो गई। सरकारी अस्पताल अजनाला की वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डा. शालू भी दिन-रात कर रही काम

बाढ़ के कारण अजनाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में काफी नुकसान हुआ है और पानी उतरने के बाद कई भयानक बीमारियां फैलने का डर है। सरकारी अस्पताल अजनाला की वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डा. शालू अग्रवाल लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात मैदान में काम कर रही हैं। डॉ. शालू अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत पहुंचा रही हैं। इस बीच डॉ. शालू द्वारा किए जा रहे कार्यों की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!